मुम्बई। बॉलीवुड के बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेता इरफान खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन देश विदेश में उनके चाहनेवाले उनकी कमी महसूस करते रहेंगे। प्रसिद्ध गायक रवींद्र सिंह ने अपनी सुरीली आवाज से दिवंगत अभिनेता की पुण्यतिथि के मौके पर प्रेममयी स्मृति में म्यूजिक वीडियो 'दिल से कहा' रिलीज कर उन्हें मधुर श्रद्धांजलि दे रहा है।
इस म्यूजिक वीडियो का निर्माण आर विजन ने किया है। गीत में अमनदीप सिंह ने संगीत दिया है तथा वीडियो डायरेक्टर नरेश शाह हैं। इसके डीओपी सुहास राव और एडिटर इमरान हुसैन हैं।
इस संगीतमय गीत को रविन्द्र ने बड़ी खूबसूरती से गाया है। इरफान एक प्रेरणादायक अभिनेता थे, फिल्मों में उनका अभिनय बहुत स्वाभाविक था और सभी वर्ग के दर्शकों को पसंद आता था। बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी उनकी अच्छी खासी पहचान बन चुकी थी।
गायन और संगीत के प्रति रवींद्र का जुनून उनके पहले रिलीज़ हुए गीतों में भी उल्लेखनीय रूप से देखा गया है। इस बार तेजस्वी दिवंगत अभिनेता इरफान खन के लिए उनके गीत ने सभी को भावुक कर दिया है।
Post a Comment