0


 मुम्बई। पिछले दिनों अभिनेता यशपाल शर्मा ने संगीतकार राज वर्मा के तीन हिंदी म्यूज़िक अल्बम को लांच किया। 'कैसे कहें तुम से, मिले जब से और कह न पाए उनसे' टाइटल वाली यह तीन गाने रेड रिब्बन म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया गया है। तीनों गाने राज वर्मा एंड कम्पनी और डीकेपी फिल्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं, जो आज दर्शको को खूब पसंद आ रहा है। ये तीनों गाने यूटुब पर खूब धूम मचा रहा है और दर्शक लाइक के साथ साथ बढ़िया कमेंट भी कर रहे हैं।

 अलबम की प्रोड्यूसर मनीषा शिरोले और डायरेक्टर मनीष के पी यादव हैं। 

आपको बता दें कि पहला गीत है "कैसे कहें तुम से" के वीडियो में देवा और रूबल कौर ने अभिनय किया है जिसे सिंगर नाज़िम अली ने गाया है। दूसरे गीत "मिले जब से" में देवा और मनिष्का सिंह की भूमिका है जो सिंगर गुल सक्सेना की आवाज़ में है।

तीसरे गीत "कह न पाए उनसे" के वीडियो में देवा और आलिया खान की जोड़ी है जिसके सिंगर गुल सक्सेना व साजन मिश्रा हैं।

 तीनो एल्बम के संगीतकार राज वर्मा, गीतकार मनीषा शिरोले, कोरियोग्राफर राजू रॉय, डीओपी पप्पू शेट्टी, एग्जीक्युटिव प्रोड्यूसर बीरेंद्र कुमार लोध हैं।

Post a Comment

 
Top