मुम्बई। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण मुंबई में लॉकडाउन है. ऐसे समय में बहुत से लोग काम बंद होने के कारण घर बैठे हैं. रोजमर्रा के काम करने वालों की हालत बहुत खराब हो गई है और उनके सामने अपने घर परिवार को खाना खिलाने कि बहुत बड़ी समस्या आ खड़ी हो गई है. ऐसे समय में सेल्फी क्वीन फाउंडेशन द्वारा मालाड मालवणी में 500 से ज्यादा बच्चों को अन्नदान किया गया. फाउंडेशन की अरुणा नभ, सलमा शेख और उनकी टीम ने साथ मिलकर बच्चों को अन्नदान किया गया साथ ही वहां के लोगों को विश्वास दिलाया कि वे उनके मदद करने के लिए आते रहेगे. फाउंडेशन के लोगों ने मीडिया को बताया कि वे जरुरतमंदो को भोजन, अनाज व अन्य जरुरत की चीजों का वितरण समय-समय कर करते रहते हैै. फाउंडेशन ने कर्मवीर पुलिस कर्मचारी, स्वतंत्र मीडिया को भी जरूरत की चीजें मुहैया कराया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment