0

पटना। रौनियार वैश्य समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी पारस नाथ गुप्ता (उम्र 84 वर्ष) अब इस दुनिया में नहीं रहे। हनुमान नगर, कंकड़बाग, पटना निवासी श्री गुप्ता का दिनांक 16-05-2021 को 02.00 बजे सुबह पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज होस्पीटल में स्वर्गवास हो गया। वे कोरोना से पीड़ित थे। उनके निधन से रौनियार वैश्य समाज में शोक की लहर है। अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा महाराष्ट्र के अध्यक्ष एवं रौनियार सेवा मंडल मुंबई के अध्यक्ष शुभ नारायण साह ने उनके निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है तथा उन्होंने कहा कि समाज से एक बहुत बड़े समाज सेवी बिछुड़ गए और मैं भी अपना सबसे बड़ा मार्गदर्शक खो दिया जिसका भरपाई करना मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुखद परिस्थिति से उबरने की शक्ति प्रदान करे।

Post a Comment

 
Top