0

संस्था ने दी पत्रकारों को आर्थिक सहायता

मुंबई. सामाजिक, शैक्षिणक, सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाली मुंबई की लोकप्रिय संस्था द्वारकामाई गरीब जरुरतमंदों की सेवा के साथ ही अब पत्रकारों के लिए भी आगे आ गई है, जिसकी जितनी सराहना की जाये उतनी ही कम है. कोरोना संकट एवं लॉकडाउन के चलते पत्रकारों की भी आर्थिक स्थिति डगमगा गई है. जिसका स्वयं संज्ञान लेकर संस्था के अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे ने जरुरतमंद पत्रकारों के बैंक अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर कर उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान किया है. मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश तक के कुछ जरूरतमंद पत्रकारों को संस्था द्वारा यह लाभ दिया गया है. संस्था के मुंबई अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि स्वयं चौबे जी ने मुझसे पत्रकारों के बारे में हालचाल लिया तब मैंने उन्हें पत्रकारों की दयनीय आर्थिक अवस्था से अवगत कराया. जिसे सुनकर वह भावुक हो गये और उन्होंने कहा कि जैसे हम सभी जरुरतमंद लोगों के लिए सेवाकार्य करते हैं वैसे ही पत्रकारों के लिए भी कुछ करना चाहिए. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों के बैंक अकाउंट मंगवाकर उन सभी के खातों में एक निश्चित राशि डाल दी.

 बता दें कि सबकी खबर लेने वाले पत्रकारों की कोई सुध नहीं लेता. न ही राजनेता मदद करते हैं और न ही बड़े-बड़े बिजनेसमैन. ऐसे प्रतिकूल हालात में संस्था द्वारा आर्थिक मदद पाकर पत्रकारों में ख़ुशी की लहर है और वे सभी गदगद हो गए हैं. पत्रकारों ने संस्था के अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे का आभार मानते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जब कोई सुध नहीं ले रहा था ऐसे समय में आपने हमारी सुध ली है, आप साधुवाद के पात्र है. सराहनीय पहल के लिए आपका अभिनंदन. गौरतलब है कि कोरोना के पहली लहर के दौरान अनेक संस्थाओं ने सेवा कार्य प्रारंभ किया था लेकिन कुछ समय बाद अधिकतर संस्थाओं ने बंद कर दिया. वहीं दूसरी ओर द्वारकामाई संस्था द्वारा अनवरत सेवाकार्य किया जा रहा है. प्रतिदिन संस्था के पदाधिकारी उपनगर मालाड, कांदिवली, गोरेगांव आदि क्षेत्रों की झुग्गी झोपड़ियों में जाकर घर-घर सेनेटाइज कर रहे हैं. मास्क एवं अन्य जरुरी सुरक्षा सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं. कोरोना काल में द्वारकामाई चैरिटी संस्था ने अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है. संस्था ने विशेष रूप से कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया हुआ है जिसे जनता का सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है.

Post a Comment

 
Top