बनारस में की गई है शूटिंग
मुम्बई। निर्देशक विनोद तिवारी की एक्शन कॉमेडी फ़िल्म 'तेरी भाभी है पगले' की सफल प्रदर्शन के बाद उनकी अगली फ़िल्म 'द कनवर्जन' के पोस्टर लॉंच की घोषणा आज दिनांक 12 जून को की गई है।
'द कनवर्जन' फ़िल्म में मुख्य भूमिका विंध्या तिवारी, प्रतीक शुक्ला और रवि भाटिया ने निभाई है। साथ ही सपना चौधरी, विभा छिब्बर, सुनीता राजभर, अमित बहल, संदीप यादव, सुशील सिंग और मनोज जोशी की मुख्य भूमिका भी उल्लेखनीय है।
इस फ़िल्म की कहानी वन्दना तिवारी ने लिखी है और छायांकन नवनीत व्योहार का है।
निर्माता राज पटेल, भोजराज नवानी, विपुल पटेल की इस फ़िल्म को 'नोसट्रम एंटरटेनमेंट हब' प्रस्तुत कर रहा है।
निर्देशक विनोद तिवारी के अनुसार 'द कनवर्जन' बनारस शहर पर आधारित त्रिकोणीय प्रेम कहानी है, जो बनारस के मनभावन और मनोहारी घाटों पर फ़िल्मायी गई है।
Post a Comment