नेता, समाजसेवक, पत्रकारों ने उनके घर पहुंचकर पूछा हाल
मुंबई। उपनगर कांदिवली के पत्रकार जितेंद्र शर्मा बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। इलाज कराने के बाद वह घर आ गए। इसकी खबर जैसे ही व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा लोगों तक पहुंची वैसे ही उनके घर लोगों का तांता लग गया। जिसमें नेता, समाजसेवक, पत्रकार आदि प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं। लगातार उनके मोबाइल की घण्टियाँ बजती रही, मैसेज आते रहे और उनके जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं की जाने लगी।
शिवसेना दिंडोशी विधायक सुनील प्रभु, बीजेपी नेता राजन सिंह, कांग्रेस नेता संदीप सिंह, समाजसेवी इंद्रजीत सिंह, श्रवण कुमार, समाजसेवी अनिता तावड़े, संतोष पाटिल, राजन मिश्रा, पत्रकार रितेश तिवारी और भारतीय फिल्म सेन्सर बोर्ड सदस्य व द्वारकामाई चेरिटी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे सहित अन्य समाजसेवी बड़ी संख्या में पत्रकार शर्मा का हालचाल जानने उनके घर पहुंचे। सभी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की और अपनी ओर से शुभकामना दी। लोगों का इतना स्नेह प्यार पाकर शर्मा ने गदगद हो उठे एवं भावुक स्वर में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और आत्मविश्वास से लबरेज होकर कहा कि मैं बहुत जल्द सभी के बीच स्वस्थ होकर वापस आऊंगा।
ज्ञात हो कि पत्रकार शर्मा उपनगर मालाड, कांदिवली एवं गोरेगांव में अपनी सकारात्मक पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं और समाज के सभी वर्गों में काफी लोकप्रिय हैं।
पत्रकार शर्मा ने कहा कि द्वारकामाई संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे जी और संदीप सिंह जी सहित गणमान्य नेताओं, समाजसेवियों का मेरे घर आगमन हुआ। उन्होंने मेरा उत्साहवर्द्धन किया और मेरी हौसला अफजाई की। जिससे मुझे एक नई ऊर्जा शक्ति मिली है। संस्था के मुम्बई अध्यक्ष होने के नाते मैं जल्द ही स्वस्थ होकर द्वारकामाई संस्था की मुहिम को आगे बढ़ाऊंगा।
Post a Comment