मेरठ। मेडिकल कालेज में कोविड वार्ड परिसर के बाहर चमनलाल तारावंती जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किया। उन्होंने तीमारदारों को मास्क, सैनिटाइजर और फल वितरित किए।
चमनलाल तारावंती जैन चैरिटेबल ट्रस्ट फॉर हेल्पिंग इंडिया की ओर से अध्यक्ष राहुल जैन, उपाध्यक्ष चंद्रमोहन जैन, विपिन जैन के साथ मेडिकल कालेज में शिविर लगाया गया। अध्यक्ष राहुल जैन ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल समेत पूरी टीम के साथ मरीजों और तीमारदारों की मदद के लिए शिविर लगाया। राहुल जैन ने बताया कि शिविर में लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, फल, जूस का वितरण किया। मनीष, मयंक, वरुण, पुलकित, राधिका, काव्या, शिखा, उर्वशी, पल्लवी, साक्षी, पारूल, अंकित गुप्ता का सहयोग रहा।
Post a Comment