0




मुम्बई। हाल ही में दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स के संस्थापक कल्याणजी जाना और उनकी पूरी DPIAF की टीम द्वारा समाजसेवक गौरव अनिल शाह को छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड बेस्ट युवा आइकन 2021 से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो में कई सारे फ़िल्म और टीवी कलाकार, राजनीति क्षेत्र से जुड़े हुए खासदार, आमदार और नगरसेवक की उपस्थिति रही।

साल 2017 में गौरव शाह ने अपने स्वर्गवासी पिताजी अनिल एम शाह फाउंडेशन की स्थापना की। तभी से लगातार समाज के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण इन सभी क्षेत्रों में काम करते आ रहे हैं। साथ ही कई जगहों पर जरूरतमंदों के लिए राशन वितरण भी कर चुके हैं। और उनके इन्हीं काम की वजह से उन्हें ढेर सारे खिताब व सम्मान मिल चुका है। 

 इसके अलावा वह भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ युवा मोर्चा अध्यक्ष पद से भी जुड़े हुए हैं और डीपीआईएएफ के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष भी हैं।

 गौरव शाह महाराष्ट्र प्रदेश हिंदू जागरण सभा के भी अध्यक्ष हैं।

Post a Comment

 
Top