0


मुम्बई। म्यांमार देश के दूतावास दिल्ली में हुए बुद्धा पीस अवार्ड 2021 में लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल, लोकसभा सांसद राहुल शेवाले, पूर्व लोकसभा सांसद डॉ. सुनील गायकवाड़, दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर रॉबिन हिबू, पद्मश्री गायक कुमार सानू, सत समाज सदमार्गी के संस्थापक स्वर्गानंद महाराज, बुद्धांजलि के संस्थापक एवं निदेशक कैलाश मासूम, फ़िल्मसिटी नोएडा के फ़ाउंडर संदीप मारवाह, भीमा कोरेगाँव फ़िल्म के निर्देशक, आईएएस रमेश थेटे, डॉ. ख़ालिद शेख़, जीएसटी एडवाइजर संजय कुमार सहित अनेक हस्तियों को 'बुद्धा पीस अवार्ड 2021' से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय पेट्रोलियम एंड नैचरल गैस राज्यमंत्री, श्रम एवं रोज़गार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली, अखिल भारतीय भिक्खु संघ के संघनायक एबी ज्ञानेश्वर, भंते पंकज ज्योति, भंते सागर, अत्तदर्शी भंते, श्रीप्रिया अग्रवाल, म्यांमार के एम्बेसडर मोय क्याऊ ओंग विशेष तौर पर मौजूद रहे।

दिल्ली के पुलिस बैंड ने सभी अवार्डियों का स्वागत किया। यह अवार्ड समारोह म्यांमार एम्बेस्सी और मैत्री पीस फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया।

Post a Comment

 
Top