0


मुम्बई। हाल ही में एमएलए मंगेश कुडलकर के बेटे जय ने अपना जन्म दिन गरीबों के बीच मनाया जहां उनके साथ रोहित दिवेकर भी मौजूद रहे। जय कुडलकर का कहना है कि उन्हें दूसरों की मदद करना हमेशा अच्छा लगता है। साथ उनका ये भी मानना है कि अगर कभी भी मुंबई के लोगों की मदद करने का मौका मिलेगा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। 

 जय कुडलकर और उनके पिता मंगेश कुडलकर ने कुर्ला के सभी वासियो का सहयोग किया है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे। 

वहीं रोहित दिवेकर सायन में रहने वाले एक युवा नेता हैं और सामाजिक सहायता में तत्पर रहते हैं इसीलिए अपने क्षेत्र में लोगों की पसंद बने हुए हैं। वह हमेशा सायन के लोगों के लिए खड़े रहते हैं। रोहित भी गरीबों की बहुत मदद करते हैं।

रोहित दिवेकर इस कोरोना काल में अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए कोविड वॉरीयर अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

Post a Comment

 
Top