निकेश जैन माधानी ने अपने माता पिता व परिवार का आशीर्वाद लेकर माधानी न्यूज लाइव चैनल शुरू किया
मुम्बई। माधानी ग्रुप कंपनी के मालिक निकेश ताराचंद जैन माधानी बॉलीवुड में प्रोड्यूसर और फाइनेंसर हैं। पिछले दिनों चार बंगला, म्हाडा, अंधेरी में माधानी ग्रुप के अंतर्गत माधानी एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन, माधानी न्यूज़ लाइव 24 बाय 7, लॉस्ट एंड फाउंड फाउंडेशन, माधानी ट्रेडिंग कंपनी एवं कई कंपनी का उद्घाटन हुआ। उसी अवसर पर कॉमेडियन सुनील पाल, मौलिक भाई शाह, प्रज्ञा मिश्रा, निशार अख्तर, राकेश सावंत, आदिल शेख, जानवी सिंग, अरुणा नाभ (फाउंडर - लाइफ हैंड फाउंडेशन), मयूर मयेरकर, जुमाना अली मोरबिवाला, सदफ़ शेख (सोशल वर्कर), राजीव गांधी एवं कई बड़े एक्टर, एक्ट्रेस और मॉडल ने आकर माधानी को बधाई दी। इनके अलावा निर्देशक राजकुमार संतोषी, चिराग शाह, मितेश शाह एवं राकेश शेट्टी (कांग्रेस) ने वीडियो कॉल से बधाई दी।
निकेश जैन माधानी मुम्बई के जाने माने बिज़नेसमैन हैं। निकेश जैन माधानी के नाम से कानून के किताब में सुप्रीम कोर्ट से पी एम एल ए की सेक्शन 45 रद्द कर कानून के किताब में इतिहास रचा था। निकेश जैन माधनी का गोल्ड, कपड़ा, शेयर मार्केट, ट्रेडिंग जैसे कई बिजनेस है।
माधानी न्यूज़ लाइव चैनल का उद्घाटन निकेश जैन ने अपने माता, पिता, बहन, जीजा एवं पूरे परिवार का आशीर्वाद लेकर एवं गरीब अनाथ बच्चों को कपड़ा एवं खाना, गिफ्ट आइटम भेंट कर किया।
Post a Comment