0


मेरठ। सिग्नेचर डांस एकेडमी गढ़ रोड मेरठ पर एक पत्रकार वार्ता आयोजित हुई। शहर में शीघ्र ही यस पाखी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले मिस्टर एंड मिस इंडिया शाइनिंग स्टार का आयोजन कराया जा रहा है। यश पाखी फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर यस व प्रवीण कुमार बॉलीवुड अभिनेता चुलबुल पांडे ने बताया कि मिस्टर मिस इंडिया शाइनिंग स्टार का कार्यक्रम 16 अक्टूबर को मेरठ, यूपी में आयोजित किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता के साथ-साथ ऑडिशन भी रखा गया। इसमें गौरव मुल्तानी वह मुस्कान वर्मा विजयी रहे। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण कुमार (चुलबुल पांडे) ने बताया कि जीतने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित चिन्ह फोटोशूट, वेब सीरीज, टीवी सीरियल व बॉलीवुड में मौका भी दिया जाएगा। इस मौके पर ऑडिशन में आए प्रतिभागी आदित्य, देव, यशी, प्रिया शर्मा, फ्रेश माइंड में हुआ। इसमें डांस कोरियोग्राफर दीपिका सिंह, मंजू शर्मा, लक्की वर्मा, फिरोज शाह, आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

 
Top