- संतोष साहू/मुम्बई
गाने का सूट आरंभ हुआ तो देखने वाले लोगों का लगा जमघट
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक हरियाणवी गाने की शूटिंग पूरी हुई जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा शर्मा ने अभिनय किया। हेमा पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों में अपना सिक्का जमा चुकी है। यह अभिनेत्री जब देहरादून सूट पर पहुंची तो उनकी एक झलक पाने के लिए वहां लोग पहुंचने लगे। हेमा शर्मा टीवी सीरियल अशोक सम्राट, कहां तुम कहां हम, विज्ञापन फिल्म न्यूरो लॉक, एचडीएफसी बैंक एवं फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से, वनडे जस्टिस डिलीवरी, दबंग 3 में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी है। बतौर अभिनेत्री इन दिनों उनकी काफी डिमांड है। हेमा शर्मा की हरियाणवी गीत सुपरहिट साबित हुई है, वह है विकास चौधरी के साथ विकास चौधरी हेमा तुझसे दिल प्यार करे। हाल ही में वह एक हरियाणवी गाने की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंची। इस सॉन्ग में हेमा के साथ लीड रोल विकास चौधरी कर रहे हैं। विकास चौधरी के काफी हरियाणवी प्रोजेक्ट पीआरवी प्रोडक्शन पर आ चुके हैं। पीआरवी प्रोडक्शन के बैनर वाले अवमोजा रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर आयेगा।
विकास चौधरी ने बताया कि हेमा का व्यवहार अच्छा होने के कारण उनके साथ फिर से काम करना बहुत अच्छा लगा जो जल्द ही अलगोजा रिकॉर्डर पर आएगा।
Post a Comment