0





मुम्बई। केसीएफ फाउंडेशन के संस्थापक कृष्णा चौहान ने बॉलीवुड के कई गायक, निर्देशक और कलाकार को भागवत गीता भेंट में दी। जिसमें पद्मश्री अनूप जलोटा, गजेंद्र चौहान, तनीषा मुखर्जी, मनोज जोशी, सुनील पाल, अरुण बख्शी, अनिल नागराथ, कामेडियन वीआईपी, निर्देशक बी एन तिवारी, सिद्धिविनायक ट्रॉफी के ओनर गणेश पचानी, दादा साहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर पुसाल्कर, एंकर सिमरन आहूजा, ब्राइट आउटडोर के सीएमडी योगेश लखानी, पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल को भागवत गीता उपहार स्वरूप दी। मीडिया क्षेत्र में उन्होंने पीआरओ हिमांशु झुनझुनवाला, कैलाश मासूम, दिनेश कुमार, दिलीप पटेल सहित सामाजिक कार्यकर्ता शीला शर्मा, डॉ निर्मला यादव, अनिता दंतानी को भी भागवत गीता दी।

कृष्णा चौहान फाउंडेशन के नेशनल प्रेसिडेंट और फ़िल्म डायरेक्टर कृष्णा चौहान ने अवार्ड शो कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हो जाने की खुशी में मीडिया से जुड़े लोगों को विशेष उपहार भी प्रदान किया और कृष्णा चौहान ने सभी लोगों का सहृदय आभार प्रकट किया।

गौरतलब हो कि कृष्णा चौहान इसी माह में एक और अवार्ड समारोह करने जा रहे हैं जिसकी वह जल्द ही घोषणा करेंगे।

Post a Comment

 
Top