0


मुम्बई। हाल ही में नीताली फ़िल्म प्रोडक्शन बैनर तले मुम्बई में होने वाले इंडियन रॉक स्टार सीजन 1 की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोरदार तरीके से की गई। इस अवसर पर निता भानुशाली (नीताली फ़िल्म प्रोडक्शन की संस्थापिका), एल्विस वाज़, शगुफ्ता कोंडकारी, हर्शल राणे, राहुल प्रजापति, लकी चांदवानी, अशोक पंजवानी, परिन मेहता, अश्विन, श्रुती कांबले सहित जूरी पैनल व तमाम हस्तियाँ मौजूद रही।

 आपको बता दें कि देश मे कई ऐसे हिडन टैलेंट यानी कि प्रतिभावान लोग मौजूद हैं, लेकिन उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल पाता। इसलिए नीताली फ़िल्म प्रोडक्शन लेकर आ रहा है, इंडियन रॉक स्टार सिजन वन। इसके अंतर्गत सिंगिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जायेगा। इसमें कोई भी व्यक्ति आसानी से हिस्सा ले सकता है और अपने अन्दर छुपी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखा सकता है। 

 साथ ही निता भनुशाली ने बताया कि इंडियन रॉक स्टार के जरिए आप डायरेक्ट बॉलीवुड मे कदम रख सकते हैं, क्योंकि इंडियन रॉक स्टार से कई बॉलीवुड के सेलिब्रिटी जुड़े हैं, जिसका सीधा फ़ायदा आपको  मिलेगा। नीताली फ़िल्म प्रोडक्शन इसके पहले दी ग्लैम सिजन वन का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुका है, साथ ही नीताली फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म जिजस को भी बहुत जल्द दर्शक देख पायेंगे।

Post a Comment

 
Top