0




मुंबई। हाल ही में द क्लब, अंधेरी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां विजय अकेला द्वारा लिखित किताब 'रहें ना रहें हम महका करेंगे' का विमोचन मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के हाथों हुआ जो मजरूह सुल्तानपुरी के गीतों पर आधारित है।

ड्रीम बोर्ड इंटरटेनमेंट कंपनी के  डायरेक्टर आदित्य कुमार ने इस कार्यक्रम के आयोजक थे।

उसी अवसर पर प्रसिद्ध शास्त्रीय कथक नृत्यांगना सुनैना दुबे द्वारा विशेष नृत्य प्रदर्शन किया गया जोकि वाद्य यंत्रों के बिना आसान नहीं था। सुनैना ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया।

 इस कार्यक्रम में शबाना आजमी, संगीतकार ललित पंडित, गायक शैलेंद्र सिंह, कमलजीत, कविता सेठ, गायिका मधुश्री, संगीतकार जीवित दर्शन और युवा गायक जान कुमार सानू, अनिल मुरारका उपस्थित थे। वहीं टुडे पत्रिका के प्रबंध निदेशक राजेश श्रीवास्तव और इंडिया टीवी के प्रबंध निदेशक साहिल श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि थे।

Post a Comment

 
Top