0

पटना। सिनेमा, कला एवं फैशन एक ऐसा क्षेत्र होता है जहां सब अपने सपने को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक चले जाने को तैयार रहते हैं। इसमें धन से लेकर अपने तन को भी समर्पित कर देते हैं कुछ ऐसा ही मामला बिहार से आया है। यहाँ फैशन के नाम पर प्रतियोगियों से अच्छे पैसे वसूले जाते हैं और उसी आधार पर उन्हें पद दिया जाता है। विगत वर्षो से ये ऐसे ही चलता आ रहा है और कई इसका शिकार भी बने हैं। अपना नाम ना बताने के शर्त पर एक प्रतियोगी ने बताया कि हमसे फॉर्म और ऑडिसन के नाम अच्छे पैसों की डिमांड करते हैं एवं ना देने पर हमें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। पिछले साल भी कुछ ऐसा ही हुआ जिन्होंने पैसे दिए उन्हें विजेता बनाया गया और ना देने वाले को खाली हाथ लौटना पड़ा। आगे बताया कि इस साल हम अगर जीत भी जाते हैं तो उसका कोई ज़्यादा फायदा भी नहीं मिलता बस एक छोटे से ग्रुप में जोड़कर यह कहा जाता है कि किसी भी दूसरे शो या कार्यक्रम में हमसे बिना इजाजत लिए कोई कही भी नहीं जा सकता। इसका मतलब साफ़ तौर पर यह होता है कि बिहार को इन लोगों के द्वारा कार्यक्रम आयोजन के माध्यम से बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। जिसका असर दूसरे राज्यों में बिहार को निचले स्तर पर देखा जाता है और अच्छे प्रतिभाओं को भी उन्हें इस कारण मुँह की खानी पड़ती है।

Post a Comment

 
Top