0




मुम्बई। बॉलीवुड और दक्षिण की कई फिल्मो में अभिनय कर चुकी इंडियन शकीरा नाम से प्रसिद्व खूबसूरत हसीन पिहू चौहान ने पिछले दिनों अपने निवास पर अपना जन्मदिन बहुत ही जोरदार तरीके से मनाया।

देर रात तक चली इस पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद रही। कॉमेडियन वीआईपी ने पार्टी में उपस्थित सभी मेहमानों का जमकर मनोरंजन किया। 

जन्मदिन के मौके पर अन्य मेहमानों में अशफ़ाक खोपेकर, सिंगर शो आयोजक राजू टांक, फ़िल्म प्रचारक पुनीत खरे, हर्ष गुप्ता और अजय गोसालिया की विशेष उपस्थिति रही। 

 अजय गोसलिया ने पीहू चौहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी लम्बी उम्र के लिए आशीर्वाद दिया।

Post a Comment

 
Top