मुम्बई। दीवाली के बाद लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में यूपी के शहर पडरौना (कुशीनगर) के बावली चौक स्थित छठ घाट पर 10 और 11 नवंबर 2021को आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पाखी हेगड़े भी शामिल हो रही हैं। वे डूबते सूर्य और उदीयमान सूर्य के अर्घ के साथ छठी मां की स्तुति स्पेशल कार्यक्रम में शामिल होंगी।
ये जानकारी पाखी ने एक वीडियो जारी कर दी और बड़ी लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया। पाखी ने कहा कि मैं पाखी हेगड़े हूं आपके शहर पडरौना के बावली चौक के छठ घाट पर, जहां 10 और 11 नवंबर 2021 को महा शक्ति क्लब बावली चौक एवं नगर पालिका परिषद पडरौना द्वारा कार्यक्रम आयोजित होता है। तो आप सभी से निवेदन है ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं।
आपको बता दें कि पाखी बॉलीवुड के साथ साथ विभिन्न भाषाओं में भी काम कर चुकी हैं और अब भी कर रही हैं। अभी हाल ही में उनका फ़िल्म शिवा का सूर्या का ट्रेलर आया है, जिसमें पाखी का जबरदस्त किरदार है। इसके अलावा भी पाखी कई नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।
Post a Comment