0


(जितेंद्र शर्मा) मुम्बई। देश के सबसे बड़ी आर्थिक बजट वाली मुम्बई महानगरपालिका चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी के दमदार उमीदवार भी ताल ठोकते नजर आएंगे। चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी के आने से राजनीतिक समीकरण बदलने के पूरे आसार है। जिससे शिवसेना भाजपा, मनसे सहित कांग्रेस -राकांपा को चुनाव में कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। 

 दिंडोशी के वार्ड क्रमांक 37 से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी समाजसेवी सुरेखा सेनगुप्ता मैदान में उतर रही है। जिससे भाजपा की वर्तमान नगरसेविका प्रतिभा हेमन्त शिंदे को चौतरफा मुकाबला करना पड़ेगा। भाजपा, शिवसेना, मनसे, कांग्रेस, राकांपा समेत अन्य अपक्ष उमीदवारों के उतरने से बड़ी मात्रा में मतदाताओं का विभाजन होगा। जिसका सीधा फायदा आम आदमी पार्टी की साफ छवि की उमीदवार सुरेखा सेनगुप्ता को मिल सकता है। हसमुख मिजाज, मिलनसार व्यक्तित्व की धनी सुरेखा वार्ड में काफी समय से सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा में रही है। उनके उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए मतदाताओं को अब आम आदमी पार्टी का विकल्प भी मिल गया है। बड़ी संख्या में नोटा में पड़नेवाले वोट भी आम आदमी पार्टी की उमीदवार सुरेखा के खाते में जा सकते है। जिससे बड़ा उलटफेर हो सकता है।

Post a Comment

 
Top