मुम्बई। ट्रांसमीडिया सॉफ्टवेयर लिमिटेड के चेयरमैन जसमीन शाह द्वारा जुहू स्थित क्लब मिलेनियम में दीवाली उत्सव मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां बॉलीवुड व अन्य क्षेत्रों के दिग्गज लोगों ने दीवाली और हिन्दू नव वर्ष का उत्सव मनाया। कार्यक्रम में फिल्म निर्माता व वितरक जयंतीलाल गड़ा, अभिनेता टिकू तलसानिया, विश्वजीत प्रधान, एमडी देसी रॉकस्टार, किरण आचार्या, वंदना विठलानी, वीनस कंपनी के गणेश जैन, अभिनेत्री एकता जैन, ज्योति सक्सेना, वरिष्ठ अभिनेत्री सुजाता मेहता, आनंद गोराडिया, निर्माता संजय गोराडिया, राजेंद्र बुटाला, कौश्तुभ त्रिवेदी, टाइम वीडियो के प्रवीण शाह, एक्ट्रेस प्रतिमा टी और संगीतकार संजीव राठौड़ इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
जसमीन शाह ने इस अवसर पर कहा कि ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन ऐंड स्टेज अवार्ड पिछले 19 वर्षों से हर साल बड़े भव्य ढंग से किया जाता रहा है। हर साल गुजराती फिल्म के कलाकारों और टेक्नीशियन को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाता रहा है। पिछली बार इस अवार्ड फंक्शन का आयोजन मुंबई के ट्यूलिप स्टार होटल में किया गया जहाँ एक्ट्रेस बिंदु, डेज़ी शाह, निर्माता आनंद पंडित, अनूप जलोटा, दीपशिखा नागपाल, सिंगर भूमि त्रिवेदी उपस्थित हुए थे। कोरोना महामारी की वजह से पिछले डेढ़ 2 साल सबके लिए मुश्किलों भरे रहे हैं। अवार्ड भी नहीं हुआ, इसलिए अब जब धीरे धीरे देश मे सारी चीजें नॉर्मल हो रही हैं तो हमने इस दीवाली सेलेब्रेशन का आयोजन किया। मुझे खुशी है कि यहां इंडस्ट्री के काफी लोग उपस्थित रहे। गुजराती इंडस्ट्री के अलावा हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के लोग भी मेरे साथ रहे हैं। जयंतीलाल जी ने हमेशा मेरा साथ दिया है। मैं हिंदी निर्माताओं से कहना चाहूंगा कि वे बेशक हिंदी फिल्म बनाएं लेकिन साल में 2-3 गुजराती फिल्मे भी बनाएं।
ट्रांसमीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जस्मिन शाह ने आगे कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विनती कर रहा हूँ कि वे महाराष्ट्र में 100 प्रतिशत ऑडियंस के साथ सिनेमाघर खोल दें, जैसा कि पूरे भारत में खुल गए हैं।
जस्मिन शाह ने इस मौके पर एलान किया कि अगले साल ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन ऐंड स्टेज अवार्ड दुबई या क्रूज़ में होगा।
जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ "धमाका" में नजर आने वाले एक्टर विश्वजीत प्रधान ने कहा कि जस्मिन शाह ने ऐसे हालात में दीवाली पार्टी रखकर सभी को इस बहाने साथ आने और मिलने जुलने का एक मौका दिया है। मैं उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। उनके अवार्ड फंक्शन हम मिस कर रहे हैं, मगर मुझे विश्वास है कि वह अगले वर्ष बड़ा धमाका करेंगे।
जयंतीलाल गड़ा ने भी जसमीन शाह को और तमाम हिंदुस्तानियों को दिवाली और नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि अब हालात नॉर्मल हो रहे हैं। सिनेमाघरों में फिर से रौनक लौट आई है। 2021 हम सब के लिए थोड़ी आसानियाँ लेकर आया और उम्मीद है कि 2022 इससे भी अच्छा होगा।
एक्ट्रेस किरण आचार्या ने कहा कि ट्रांसमीडिया अवार्ड 2 साल से हम मिस कर रहे हैं, लेकिन यह दीवाली उत्सव का आयोजन करके जसमीन शाह ने बड़ा संकेत दिया है। नए साल में हमें कोविड को बाय बाय करना है।
टिक्कू तलसानिया ने कहा कि अब लग रहा है कि सिनेमाघरों, फिल्मी पार्टीज में दोबारा रौनक लौट आई है। मैं इन दिनों संगीत सीख रहा हूँ।
हरियाणा के मशहूर सिंगर एमडी देसी रॉकस्टार ने सभी को हैप्पी दीपावली और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि गुजराती रंगमंच और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों का हौसला और सम्मान बढ़ाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड को जस्मीन शाह ने साल 2001 से शुरू किया था और इस अवार्ड्स ने दो दशकों का लंबा और कामयाब सफर तय किया है।
Post a Comment