मुम्बई। दंगल टीवी पर टेलीकास्ट सीरियल 'मन सुंदर' की कहानी काफी अलग होने से इस शो को रिस्पॉन्स भी कमाल का मिल रहा है। अब इस शो में सचमुच धमाका हो गया है। किचन में ब्लास्ट होने की वजह से रुचिता बुरी तरह ज़ख़्मी हो गई है, उसके चेहरे पर निशान आ गए हैं। और तो और, उस पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए उसे घर से भी निकाला जा रहा है।
इस शो की शूटिंग के दौरान कलाकारों ने आने वाले सीक्वेंस की बातें बताईं। सीरियल की फीमेल लीड रुचिता का रोल कर रही ऎक्ट्रेस श्रुति आनंद ने बताया कि मुझे घर से बाहर निकाल दिया गया है। रुचिता बेचारी बहुत मेहनत करती है, सबको खुश रखने की कोशिश करती है, मगर कुछ ऐसी गड़बड़ हो जाती है कि रुचिता परेशान हो जाती है। उसकी सास, दादी ऐसी साजिश रचती हैं कि रुचिता फंस जाती है। पापा को पता चलता है कि इससे कुछ संभल नहीं रहा है तो हमें घर से निकालने की नौबत आ जाती है। निहार यह समझता है कि रुचिता से इतनी बड़ी गलती नहीं हो सकती है। वह रुचिता से प्यार नहीं करता लेकिन फिर भी उसका सपोर्ट करता है। मुश्किल हालात में उसका साथ देता है। बतौर नेक इंसान निहार रुचिता को काफी सपोर्ट कर रहा है। निहार के साथ करीब आने के सीन फिल्माने के दौरान हम काफी कंफर्टेबल रहे क्योंकि हम दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। मन सुंदर शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, उनके रिएक्शन और रेस्पॉन्स देखकर हमें और बेहतर काम करने की हिम्मत मिलती है।
निहार का रोल कर रहे शिवम खजुरिया ने बताया कि घर में ब्लास्ट होने से रुचिता सहम गई है। मैंने उसे साजिश से बचाया है। मैं उसकी देखभाल कर रहा हूँ। जब मुझे चोट लगी थी तो उसने मेरी देखभाल की थी। घरवाले रुचिका को घर से निकाल रहे थे लेकिन जिस इल्जाम में उसके साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा था, उसका कोई सबूत नहीं है। मैं हमेशा सच का साथ देता हूं इसलिए मैं कहता हूं कि जब तक इसका प्रूफ नहीं मिल जाता, किसी को कैसे घर से निकालने का फैसला लिया जा सकता है। मैंने उसे बचाया और उसकी घर के अंदर फिर एंट्री करवाई है।
निहार की भाभी ऋतु का रोल कर रही मनीषा सक्सेना ने बताया कि सीन काफी ड्रामेटिक और इमोशनल है। कुछ लोगों के लिए यह भावनात्मक है तो कुछ के लिए यह ड्रामेटिक है, यह जानने के लिए आपको दंगल टीवी पर मन सुंदर देखना होगा। घर में किसकी वजह से ब्लास्ट हुआ है, इसके पीछे किसका क्या मंशा है, कोई मरते मरते बचा है, मैं रुचिता की देवरानी हूँ तो मैं इमोशनल हो जाती हूं। मैं कंफ्यूज भी हूँ कि किचन में खाना बनाते बनाते कैसे धमाका हो गया। निहार की रुचिता से जबरदस्ती शादी करवाई गई है इसलिए वह उसे पसन्द नहीं करता। मगर सिचुएशन ऐसी आती जाती है कि इन दोनों की दूरियां क़रीबी में बदलती जा रही हैं। यह शो दूसरे डेली सोप्स से काफी अलग है इसलिए दर्शक इसे पसन्द कर रहे हैं। सेट पर हमारा घर जैसा माहौल होता है, सभी लोग मिल बैठकर साथ मे खाते है। देवर (निहार) के साथ मेरी अच्छी बॉन्डिंग हैं। सेट पर वह हमेशा मस्ती के मूड में रहते हैं। देवर भाभी के बीच कुछ यादगार सीन हुए हैं।
निहार के बड़े भाई प्रतीक का रोल कर रहे सूरज पंजाबी ने बताया कि किचेन में ब्लास्ट की वजह से घर मे पैनिक की सिचुएशन पैदा हो गई है। किसी की जान खतरे में न हो, बस यही सबको चिंता है। हम सब रुचिता को असपताल ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।
इस शो में रुचिता का रोल श्रुति आनंद और निहार का रोल शिवम खजुरिया कर रहे हैं। रुचिता के पिता का रोल अमिताभ घाणेकर, रुचिता की माँ का किरदार गीता बिष्ट और दादी का रोल काजल खान चंदानी कर रही हैं। रुचिता के भाई की भूमिका कृष्णा गणेश, फ्रेंड का रोल पलक जैन निभा रही हैं। निहार के पिता की भूमिका संजय, निहार की मां का रोल अपर्णा घोषाल, दादी का रोल ममता लूथरा और निहार के भाई का रोल सूरज पंजाबी कर रहे हैं वहीं निहार की भाभी ऋतु का रोल कर रही हैं मनीषा सक्सेना। शो मन सुंदर सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे दंगल टीवी पर प्रसारित हो रहा है।
Post a Comment