0


बदलापुर। आजमगढ़ जनपद के क्षेत्र पंचायत कोयलसा की ग्राम पंचायत अतरैठ के ग्राम प्रधान प्रदीप सोनी इस समय मुंबई प्रवास पर हैं। वह नवी मुंबई एरोली सेक्टर 0-2 रूम नम्बर सी/307 निवासी अपने एक रिश्तेदार लाल बिहारी सोनार के घर पर रुके हुए हैं। लखनऊ से हवाई जहाज द्वारा सीधे सान्ताक्रुज हवाई अड्डा पर पहुंचते ही ग्राम प्रधान सोनी का उनकी शुभचिंतकों ने माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में हीरालाल यादव, संजय यादव, हरीनाथ अभिषेक शाह आलम, राजेंद्र चौरसिया, मौजी लाल, राजू तिवारी आदि लोग थे। ग्राम प्रधान प्रदीप सोनी 18 दिसंबर को बाबतपुर वाराणसी के लिए रवाना होंगे।

Post a Comment

 
Top