0



मुंबई। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, होनहार कलाकार संगीत मासूम ने रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग से चार महीने का डिप्लोमा पूरा कर लिया। इस अवसर पर मुंबई के अंधेरी स्थित रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग कार्यालय में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिथिका तनेजा एवं रोहन तनेजा द्वारा आयोजित इस समारोह में प्रसिद्ध अभिनेता कंवलजीत सिंह ने संगीत मुकेश मासूम को डिप्लोमा सर्टिफिकेट भेंट कर उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दीं। आमिर खान, नसीरुद्दीन शाह, माधुरी दीक्षित, जया बच्चन, डिंपल कपाडिया, संजय दत्त, गुलशन ग्रोवर, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, मिथुन चक्रवर्ती, राकेश बेदी, शबाना आजमी, डैनी डेंग्जोंपा, ओमपुरी, रणवीर कपूर, करिश्मा कपूर, मनीषा कोइराला, अजय देवगन, सन्नी देओल, बॉबी देओल, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, गोविंदा, शर्मन जोशी व इमरान हाशमी सहित हजारों प्रसिद्ध अभिनेता - अभिनत्री यहां से अभिनय का ककहरा सीख चुके हैं। बता दें कि इससे पहले संगीत मासूम प्रसिद्ध डांस डायरेक्टर सरोज खान से डांस सीखा था। इसके अलावा कराटे व फाइट का भी विधिवत प्रशिक्षण लिया है। सभी कलाओं में पारंगत होने के बाद अब संगीत मासूम फिल्म 'प्रेमांजलि' से डेब्यू करेंगे।

Post a Comment

 
Top