मुम्बई। सीएम म्यूजिक इंडिया व सिंह फ़िल्म मूवी मेकर्स की संयुक्त बैनर द्वारा बनी 'ये मोहब्बत तमाशा नहीं' रिलीज होते ही दर्शको को खूब पसंद आ रहा है।
इस गीत के गीतकार डॉ जमील शाद, संगीतकार गुणवंत सेन, संगीत प्रोग्रामिंग मदन दुबे, रिकार्डिस्ट नीरज यादव हैं। वहीं मिक्सिंग की है आनंद दबरे ने। यह गीत नीलम नारायण के सुमधुर स्वर से सजी है।
'मोहब्बत तमाशा नहीं' गीत के वीडियो बनाने की जिम्मेदारी निर्माता अमित कुमार ने निर्देशक राजेश पांडेय को सौंपी। इसके डीओपी पुष्पराज गुंजन हैं जबकि नृत्य निर्देशन इरफान अज़ीज़ हैं। और फिल्माए गए सीन को संकलन (एडिटिंग) के द्वारा सजाने के काम किया है अमित आनंद ने।
अलबम में मुख्य कलाकारों मे नीलम नारायण, प्रशांत श्रीवास्तव, प्रीति पटेल, मीनू चौधरी एवं हीना खान के अलावा और कई कलाकार शामिल है। इस एल्बम के सह निर्माता रामहर्ष यादव हैं।
Post a Comment