1






प्रोड्यूसर इरम फरीदी के साथ मुंबई रफ़्तार न्यूज़ के सीईओ शैलेश पटेल और खबर 24 के संपादक पुष्कर ओझा ने किया समाज व बॉलीवुड के विशेष लोगों को सम्मानित

एक्ट्रेस निहारिका रायजादा, अभिजीत राणे, दिलीप सेन, अली खान, अरुण बख्शी, राम शंकर, स्नेहा शंकर, सुनील पाल, वीआईपी, आश्विन कौशल, डॉलफिन दुबे, नूतन जयंत, जेन्नी जाजसिंगर रविका, अपर्णा नाइनर, प्रोड्यूसर-एक्टर  शांतनु भामरे सहित कई सेलीब्रिटी रहे उपस्थित 

मुम्बई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह में 11 मार्च 2022 को मुम्बई रफ्तार न्यूज़ और खबर 24 द्वारा प्रस्तुत 'शक्ति रत्न पुरस्कार 2022' का भव्य आयोजन मुंबई के मेयर हॉल में सम्पन्न हुआ। प्रोड्यूसर और सोशल एक्टिविस्ट इरम फरीदी एवं शैलेश पटेल और पुष्कर ओझा ने इस अवार्ड शो में पुलिस, डॉक्टर, समाजसेवक, बॉलीवुड सेलीब्रिटी और पत्रकारों को शक्ति रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। ये सभी समाज और मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपने बहुमूल्य योगदान के लिए परिचित हैं।

इस कार्यक्रम में एकता मंच के संस्थापक अजय कौल और प्रशांत काशिद, जयभीम ऐप्प के संस्थापक गिरीश वानखेड़े, ग्लोबल सनशाइन के संस्थापक सूरज माटे, बीजेपी राष्ट्रिय कार्यकारिणी किसान मोर्चा के रामकुमार पाल ने विशेष सहयोग दिया।

इरम फरीदी, राम कुमार पाल, सलीम मापखान, बबिता, अरुणा नाभ, डॉल्फिन दूबे, नूतन जयंत, रेणु कौशल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

सिंगर रविका ने अजीब दास्तान गाना गाया। स्टेज पर होस्ट की भूमिका मोना ने निभायी। जुनैद शेख (ईपी) ने भी स्टेज पर अपने अनुभवों को साझा किया। अरुणा नाभ ने बताया कि कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने काफी लोगों की मदद की और लाइफ हैंड फाउंडेशन शुरू किया। मुझे शक्ति रत्न पुरस्कार 2022 मिला जिसका आभार मानती हूँ।

ऐसा दृश्य बहुत कम देखने को मिलता है जब स्टेज पर सिर्फ महिलाएं ही देखने को मिल रही थीं। कई दर्जन महिलाएं स्टेज पर आईं तो महिला सशक्तिकरण की मिसाल सामने नजर आई।

अवार्ड शो में इरम फरीदी की फ़िल्म 'मीट मिस्टर चेंग' के डायरेक्टर अश्विन कौशल भी मौजूद थे। गिरीश वानखेड़े (जय भीम ऐप) को शॉल व गुलदस्ता देकर इरम फरीदी ने सम्मानित किया। उन्हें शक्ति रत्न पुरस्कार 2022 भी प्रदान किया गया।

इस प्रतिष्ठित अवार्ड से बबिता ओभान (बबिता डिज़ाइनर वियर), अरुणा नाभ (लाइफ हैंड फाउंडेशन), रामकुमार पाल, चिंतन वाशी कोरियोग्राफर, सजनी श्रीवास्तव, सलीम मापखान, रेणु कौशल, फरीदा हसन खान, अलीम खान, विकास महंते (पीएम मोदी के हमशक्ल), सुरेखा प्रमोद (सोशल एक्टिविस्ट), सचिन (सचिन एंटरप्राइजेज), राजेश कनौजिया, मनसे नेता आकाश पाटिल (मलाड विधानसभा) को सम्मानित किया गया।

अभीजीत राणे ने यह पुरस्कार प्राप्त करके कहा कि इरम फरीदी, शैलेश पटेल और पुष्कर का बहुत शुक्रिया, इन लोगों ने एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया। 

शक्ति रत्न पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री निहारिका रायजादा, म्यूजिक कंपोजर व सिंगर राम शंकर, सिंगर स्नेहा शकर, डॉल्फिन दुबे, नेता पप्पू ठाकुर, अविनाश गोयल, ज्योति सिंह, रविका दुग्गल (सिंगर), प्रार्थना (मेकअप आर्टिस्ट), एक्ट्रेस नूतन जयंत, जेन्नी जाज़, रंजन कुमार सिंह (टीवी सीरियल डायरेक्टर), कॉमेडियन वीआईपी, मिमिक्री आर्टिस्ट ध्वनि पवार, प्रोड्यूसर-एक्टर शांतनु भामरे, समाजसेविका कंचन शूर, यूनियन लीडर अभिजीत राणे, पुलिस कमिश्नर प्रियतमा मुठे, जुहू पुलिस से पूनम मिरगने, निर्देशक अश्विन कौशल, संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेता-गायक अरुण बक्शी, साहित्यकार रजनी साहू 'सुधा', फिल्म पत्रकार रेखा खान, गायत्री साहू, मेकअप आर्टिस्ट फरीदा एस फिदाई, रूपल मोहता, दीपू शर्मा (लेडी मनोज कुमार), आयु हेल्थी व्हेल्थी के डॉ. मुकेश भाटिया सम्मानित हुए।

कॉमेडियन वीआईपी की बेटी ध्वनि ने स्टेज पर कंगना रनौत सहित कई कलाकारों की मिमिक्री की। साथ ही इरम फरीदी की शार्ट फ़िल्म 'तर्पण' दिखाई गई। इसके निर्देशक आशुतोष सिंह भी मौजूद थे। इसी प्रोडक्शन हाउस की एक और फिल्म 'डिस्कनेक्ट' है जो कोरोना काल पर आधारित है।

शक्ति रत्न पुरस्कार 2022 की ट्रॉफी डॉ भारती छबरिया, दर्शना (मेकअप आर्टिस्ट), शारदा, अंजली पटेल, डॉ चंद्रकला सिंह, भावनी गोस्वामी, अभिलाष चौधरी, अभिषेक खन्ना, जुनैद शेख, देव अग्निहोत्री, फ़ैज़ली मुश्ताक, डॉ. मुकेश भाटिया, प्रशांत ढागा, आयेशा खान, ज़ुबैर खान, मयूर, निहारिका शर्मा, कुसुम शर्मा, सरिता त्रिपाठी, डायरेक्टर कुमार राज, एक्ट्रेस मिनी बंसल, फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे, सिंगर अपर्णा नयनार, नीता देसाई, पायल शिवानी यूके, राजेश यादव, अलका (सोशल वर्कर), आरती (योगा थेरेपिस्ट), अदिति, डॉ राजाराम लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी (चेयरमैन विनर ग्रुप व रॉयल डायमंड पामोसा इंटरनेशनल मार्केटिंग), डॉ उत्तम शांताराम जाधव, प्राइड एजुकेशन से एक्सीलेंस इन ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्रणाली जाधव, एक्सीलेंस इन मैनेजमेंट से ज़ुबैर खान, एक्सीलेंस इन क्रिएटिव दसिग्नस मयूर खण्डेका, अजय राज़, मोना, प्रियंका पाटिल, स्वाति लंके को भी प्रदान किया गया। ये सभी समाज में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशंसित हैं।

Post a Comment

 
Top