0




मुम्बई। हाल ही में गठजोड़ फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही रोमांटिक म्यूजिक वीडियो 'पहली बारी प्यार हुआ है' की शूटिंग मुम्बई के समीप ग्रीन रिसोर्ट, विरार में पूरी हुई। इस वीडियो में कृष वोरा, शिवानी गंधर्व, सेजल सिंह, पीहू दुबे, दृष्टि पुजारी, रीना जैसे नए प्रतिभाशाली कलाकार दिखाई देंगे। 

इस एल्बम के निर्देशक अखिलेश सिंह और मिताली सोनी, निर्माता महावीर सोनी, डीओपी रंजन यादव हैं। 

यह अल्बम युवाओं को बहुत पसंद आएगी। इसमें काम करके सभी कलाकार बहुत उत्साहित हैं। अखिलेश सिंह इससे पहले कई म्यूजिक वीडियो का निर्देशन कर चुके हैं। साथ ही वे अच्छे कोरियोग्राफर भी हैं जिससे वे नए नए कलाकारों से आसानी पूर्वक काम निकाल लेते हैं। वहीं नए कलाकार भी अनुभवी निर्देशक के साथ काम करते हुए अभिनय और डांस की बारीकियों को समझकर बढ़िया परफॉर्मेंस दे पाते हैं।

Post a Comment

 
Top