मुम्बई। केसीएफ और केसीपी के अंतर्गत कृष्णा चौहान ने मुम्बई के उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में 'मिस एंड मिसेज इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट' और 'नारी शक्ति सम्मान 2022' का भव्य आयोजन पिछले दिनों किया।
जहां मॉडल एक्ट्रेस सीमा सूर्यवंशी को ट्रॉफी देकर पश्चिम रेलवे के एसीपी बाजीराव महाजन, डॉ परिन सोमानी, दीपा नारायण झा और अवार्ड शो आयोजक कृष्णा चौहान ने सम्मानित किया।
इंदौर, मध्यप्रदेश की सीमा सूर्यवंशी फिलवक्त मुम्बई में रहती हैं और वह अभिनय के क्षेत्र में कार्यरत हैं।
इसी कार्यक्रम के दौरान ब्यूटी कॉन्टेस्ट 'मिस एंड मिसेज इंडिया' में वह विजेता रहीं। सीमा ने ज्यूरी मेम्बर्स द्वारा पूछे गए सवालों का बड़ी खूबसूरती से जवाब दिया और अपने होमटाउन की प्रशंसा करते नहीं थकी। वह खाने की शौकीन हैं और इंदौर के व्यंजन को पसंद करती हैं।
इस कार्यक्रम में वर्सोवा, अंधेरी की एमएलए डॉ भारती लव्हेकर, डॉ परिन सोमानी, दीपा नारायण, एसीपी बाजीराव महाजन, एहसान कुरैशी के हाथों कई विशिष्ट महिलाएं सहित कलाकार, समाजसेवक और अन्य पत्रकार भी सम्मानित हुए।
इस कार्यक्रम में एमएलए डॉ भारती लव्हेकर, डॉ परिन सोमानी, डॉ दीपा नारायण झा, प्रेमा किरण, अनुराधा सोलंकी, किरण गोलानी, मयूरी पटालिया, ज़ीनत एहसान कुरैशी, सानिया एजाज़, सरला पाण्डेय, रेशमा (ब्राइट आउटडोर की महिलाकर्मी), शिरीन फरीद, ललिता प्रथमेश जाधव, मोना शाह, इंदु शशिकांत सिंह, आसमा कपाड़िया, प्रियंका राज, मानवी त्रिपाठी, डॉ चंद्रकला, सीमा सूर्यवंशी, सिमरन आहूजा, अनिता पाण्डेय, डॉ छाया को नारी शक्ति सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया।
इस अवार्ड शो मिस एंड मिसेज इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट का भी आयोजन हुआ जिसमें मिस इंडिया मुकाबले में मिसेस रश्मि अग्रवाल फर्स्ट रनर अप (सिल्वर क्लास) रहीं जबकि कोमल कटारिया फर्स्ट रनर अप (गोल्डन क्लास) घोषित की गईं। मिसेस इंडिया प्रीति अमनेरकर को सिल्वर क्लास और अनीता दत्तानि को गोल्डन क्लास, डॉ चन्द्र कला गोठवाल को प्लैटिनम क्लास में विजेता चुना गया। वहीं कृष्णा चौहान फाउंडेशन 2022 की गुजरात की ब्रान्ड अम्बेसडर डॉ परिन सोमानी, दिल्ली की ब्रान्ड अम्बेसडर छाया सखारे, महाराष्ट्र की ब्रान्ड अम्बेसडर स्मिता अग्रवाल घोषित की गई।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.