इस गाने के रिलीज के अवसर पर बिंदु दारा सिंह, इमरान नज़ीर खान, वसीम अमरोही, मसरूर चौगले, अंजली कपूर, शिफा मेनन, नव्या सिंह, निर्देशक दिनेश सोई, निर्देशक हामिद अली, अभिषेक अवस्थी और सलीम ज़ैदी, ईशान मसीह, शमीम अहमद ( टीआईएफएफ अवार्ड ऑर्गनाइजर), पीआरओ संजय भूषण पटियाला की विशेष उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने गाने की सफलता की कामना की।
म्यूजिक लवर्स को इस गाने का बड़ी बेसब्री से इंतजार था, अब उन्हें यह गाना बेहद पसंद भी आ रहा है। यह गाना यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। गाना 'मेरे साथ चलो' अभिजीत चौहान और अमित शर्मा ने आवाज दी है। इस गाने के कंपोजर प्रशांत सिंह हैं और मिक्सिंग सिद्देश कुलकर्णी ने किया है। वहीं इस गाने के बोल खुद क़ासिम हैदर क़ासिम ने लिखे हैं तथा प्रोड्यूसर एन के मूसवी हैं।
इस गाने के साथ श्रेया कुलकर्णी डेब्यू कर रही हैं। गाने में उनकी केमेस्ट्री क़ासिम हैदर क़ासिम के साथ बेहद फिट है। दोनों एक मंजे हुए कलाकार के रूप में स्क्रीन पर नज़र आ रहे हैं, जिनकी अदाकारी की सबने प्रशंसा की है। खुद श्रेया ने अपने इस गाने के लिए मेकर्स का आभार जताया और दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि वे इस गाने को खूब प्यार दें।
गाने का वीडियो यहां देखें :
https://youtu.be/BV7i8T8CNI0
Post a Comment