नई दिल्ली। पिछले दिनों जेड ए फिल्म्स इंटरनेशनल और कमाल मलिक प्रोडक्शन द्वारा निर्मित एक हिंदी वीडियो सूफियाना गाना 'ख्वाबों में मिले' के फर्स्ट लुक और रिलीज डेट की घोषणा का का कार्यक्रम प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया, दिल्ली में आयोजित किया गया। जहाँ एलबम के गायक, फिल्म व टीवी अभिनेता कमाल मलिक, जेड ए फिल्म्स इंटरनेशनल के मालिक ज़ुल्फुकर टाइगर और एलबम "खवाबों में मिले" के टीम के अनेक लोग मौजूद रहे। प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित प्रेस वार्ता में सिंगर एक्टर कमाल मलिक ने हिंदी वीडियो सॉन्ग 'ख्वाबों में मिले' के बारे में पत्रकारों को बताया कि यह सूफियाना अंदाज़ का एक सॉन्ग है जो बहुत ही अच्छा बना है और संगीत प्रेमियों को बहुत पसंद आएगा। कमाल मलिक का कहना है कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक रहा है इसलिए अभिनय के साथ साथ सिंगिंग में भी सक्रीय हैं। इससे पहले भी कमाल का एक एलबम रिलीज़ हो चुका है।
जेड ए फिल्म्स इंटरनेशनल के मालिक ज़ुल्फुकर टाइगर ने इस सॉन्ग के बारे में बताया कि इसके वीडियो को उत्तराखंड के ऋषिकेश की खूबसूरत वादियों, झरने और नदियों के किनारे फिल्माया गया है जो दर्शको को खूब लुभाएगा। हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरी यकीन है सूफियाना अंदाज़ में गाया यह हिंदी वीडियो सॉन्ग ‘ख्वाबों में मिले’ को लोग बहुत पसंद करेंगे और पहले की तरह ही इस गाने को भी भरपूर प्यार-सम्मान मिलेगा।
कार्यक्रम में राज सराफ, वीपी नरूला, प्रकाश चौधरी, रोहित कुमार, अरमान मालिक, हिना खान, ममता सैनी, जावेद हबीब की भी विशेष उपस्थिति रही।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.