अक्षय सोनकांबले / मुंबई
मिशन पत्रकारिता संस्था की ओर से विश्व योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को दिव्यांग छात्रों के साथ मिलकर एक अनोखी टैंडम साइकिल रैली आयोजन किया जा रहा है। जिसमें योग और पर्यावरण से संबंधित सूचना फलको के साथ दिव्यांग शहर में जनजागृती करेंगे।
योग दिवस के अवसर पर देशभर में विभिन्न प्रकार के आयोजन होने जा रहे हैं। परंतू मिशन पत्रकारिता की ओर से होने जा रहा यह आयोजन बिलकूल ही अनोखा होगा। जहां दिव्यांग छात्रों का मनोबल बढाने के लिए कई वरिष्ठ समाजसेवी यहां उपस्थित होंगे। लगभग 50 साइकिल सवारों के साथ मिलकर इस रैली का शुभारंभ मंगलवार को सुबह ठीक 7 बजे से वर्ली सी फेस से शुरू होकर 9 बजे गेट ऑफ इंडिया पर समाप्त होगी । समापन के बाद साइकिल सवारों को प्रशंसा पत्र एवं मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर उद्योगपति एस.कुमारश्री आलोक कास्लीवाल, एडवोकेट विनोद काकरिया समेत गणमान्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। संस्था ने साइकिल प्रेमियों से इस रैली में सहभाग लेने के लिए सामुहिक अनुरोध किया है।
Post a Comment