Monday, 3 October 2022

गांधी जयंती पर कृष्णा चौहान ने किया 'महात्मा गांधी रत्न सम्मान 2022' का आयोजन








मुम्बई। प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को भारत देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिवस मनाया जाता है। इस दिन बापू की स्मृति में राजनीतिक दलों सहित कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ऐसी ही एक संस्था केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत कृष्णा चौहान ने गांधी जयंती के अवसर पर अवार्ड शो 'महात्मा गांधी रत्न सम्मान 2022' का आयोजन मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में दूसरी बार किया। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता रंजीत, निर्देशक मेहुल कुमार, बी एन तिवारी, संगीतकार दिलीप सेन, अनिल नागरथ, पंकज बेरी, लोकसभा सासंद डॉ सुनील बलिराम गायकवाड़, यूनियन लीडर अभिजीत राणे, अभिनेत्री सुजाता मेहता, समाजसेविका सुंदरी ठाकुर, मधुमंगल दास, समाजसेवी व साहित्यकार दीनदयाल मुरारका की विशेष उपस्थिति रही और वे सभी इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित हुए।

 पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बॉलीवुड व सामाजिक क्षेत्रों में अपने उल्लेखनीय कार्यों से लोगों की सेवा करने वालों को डॉ कृष्णा चौहान ने 'महात्मा गांधी रत्न सम्मान 2022' प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया। 

 कार्यक्रम में रंजीत ने कहा कि सत्य व अहिँसा के पुजारी बापू का अनुसरण करते रहें और प्रेमपूर्वक जीवन बिताएं। मैं फिल्मों में विलेन हूँ लेकिन मुझे लोगों का भरपूर प्यार मिला। 

मेहुल कुमार ने कहा कि गांधी जी को लोग फॉलो करना भूलते जा रहे हैं, हमें उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है।

वहीं अनिल नागरथ ने कहा कि आज अंधी दौड़ में लोग स्वार्थी बन गए हैं। हर किसी को किसी न किसी की जरूरत है इसीलिए अपने लोगों के लिए थोड़ा समय निकालने चाहिए।

 कथा वाचक मधुमंगल दास ने कहा कि महात्मा कभी कभी दुनिया में आते हैं। गांधी जी की तरह हमें भी अपने जीवन में दिनचर्या की शुरुआत भजन से करने चाहिए। 

डॉ सुनील बलिराम गायकवाड़ ने कहा कि गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर अपने कर्म करने चाहिए।

इस अवार्ड शो में अभिनेता नाफ़े खान, श्यामलाल, राजकुमार कनौजिया, जीनत एहसान कुरैशी, निर्माता संदीप नागराले, सोशल वर्कर मयंक शेखर, डांसर शिरीन फरीद, एक्ट्रेस सीमा सूर्यवंशी, सिया कली, बॉलीवुड एस्ट्रोलॉजर प्रीति झिंगियानी, सिंगर राजू टांक, ब्राइट आउटडोर पब्लिसिटी के यॉगेश लखानी, शब्बीर, पब्लिसिटी डिजाइनर आर राजपाल, एस्ट्रोलॉजर पुनीत वोरा, एक्ट्रेस रुत्वा प्रजापति, एंकर डॉ भारती छाबरिया, गाँधीजी की वेशभूषा में पवन तोडी, लेखक पी के गुप्ता, सोशल वर्कर योगेश सुभाष भान सुधाकर माणिकराव कापरे, डॉ अर्चना देशमुख, समीरा शेख, एन डी खान, आमिर मुल्ला, डॉ सुनील साठे, मयंक अग्रवाल, रूपायन फाउंडेशन,  गीतकार एम प्रकाश सम्मानित हुए।

 इस कार्यक्रम में शिरीन फरीद, सिया काले और सीमा सूर्यवंशी ने स्टेज पर सुंदर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।

कृष्णा चौहान अपने अवार्ड शो में पत्रकारों का सम्मान करना नहीं भूलते अतः इस बार भी उन्होंने मंच पर पत्रकार संतोष साहू, कालिदास पांडेय, देवेंद्र खन्ना, राजेन्द्र कुरील, दिलीप पटेल, दिनेश कुमार, एस. के. डे, पंकज पांडेय, राहुल वरुण, दीपक साहू, राजेन्द्र बोडारे, उपेंद्र पंडित, नईम सिंह, जयेश शाह, नवीन पांडे, टिंकू चौहान, नासिर तागले, मोहन राजपूत एवं फोटोग्राफर राजेश कोरिल, दिनेश परेशा, चंद्रप्रकाश मांझी को महात्मा गांधी रत्न सम्मान 2022 से सम्मानित किया।

आपको बता दें कि कृष्णा चौहान बॉलीवुड में एक निर्देशक के हैसियत से सक्रिय हैं। कई शॉर्ट फिल्म और म्यूजिक वीडियो उनके निर्देशन में बनी है। जल्द ही उनकी फिल्म 'आत्मा डॉट कॉम' की शूटिंग प्रारम्भ होने जा रही है जिसके संगीतकार 'ओले ओले' वाले दिलीप सेन हैं। 

इनके अलावा पिछले कुछ वर्षों से कृष्णा बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड, बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड का आयोजन करते आ रहे हैं।

- संतोष साहू

No comments:

Post a Comment