1



मुम्बई। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सोशल वर्कर व फिल्म निर्माता संदीप नागराले को केसीएफ फाउंडेशन द्वारा 'महात्मा गांधी रत्न सम्मान 2022' से सम्मानित किया गया। साथ ही इस प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रसिद्ध अभिनेता रंजीत, निर्देशक मेहुल कुमार, संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेता पंकज बेरी, अनिल नागरथ, नाफ़े खान, यूनियन लीडर अभिजीत राणे, लोकसभा सांसद डॉ सुनील बलिराम गायकवाड़ एवं पत्रकार संतोष साहू भी सम्मानित हुए। इस पुरस्कार समारोह का आयोजन दूसरी बार कृष्णा चौहान ने किया।

आपको बता दें कि संदीप ने कुछ महीने पूर्व सुप्रसिद्ध मराठी गायक स्वप्निल बांदोड़कर की आवाज़ में एक एलबम भी बनाया है।

 गौरतलब है कि संदीप नागराले पिछले कुछ वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर एसोसिएशन में अपना बैनर वी एस एन प्रोडक्शन रजिस्टर कर युवा पीढ़ी में जागरूकता लाने के लिए नशामुक्ति पर एक शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया जिसे कई पुरस्कार प्राप्त हुए। साथ वे कई फैशन शो का आयोजन भी करते रहते हैं। लेकिन बॉलीवुड में उनका लक्ष्य कुछ बड़ा काम करना है। उन्होंने फिल्मों में काम करने वाले चालीस बौनों को लेकर फिल्म 'आखिरी गब्बर' बनाया जो कि एक तरह का अनूठा प्रयास रहा। फिर लॉकडाउन के दौरान कॉमेडियन सुनील पाल अभिनीत मराठी फिल्म 'एक होता लेखक' रिलीज हुई जिसमें वह सह-निर्माता के रूप में जुड़े थे। संदीप नागराले ने एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म के निर्माण की योजना बना रहे हैं जो एक हिडन गैंगस्टर की कहानी होगी। इसकी स्क्रिप्ट को वह शीघ्र ही पूरी कर लेंगे फिर किसी नामचीन एक्टर को अप्रोच करेंगे।

संदीप का प्रयास रहता है कि फिल्म, टीवी, वेब सीरीज में नए प्रतिभाशाली लोगों को काम मिलता रहे।

Post a Comment

  1. Transactions are fully freed from charges and even better, they've an exceptionally quick payout common of round 8 minutes. They have a really high banking safety and security ranking so you can to|you possibly can} relaxation assured that your money is in protected hands. There are charges hooked up to every transaction unless you might be} banking with Bitcoin and Bitcoin Cash, that are each freed from all charges. Additionally, you can to|you possibly can} anticipate to receive your withdrawal funds inside three days 점보카지노 which is pretty good from an industry-standard perspective.

    ReplyDelete

 
Top