मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गिनाई खूबियाँ
मुम्बई। बुद्धांजलि रिसर्च फ़ाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुंबई में हुए इंटरनैशनल बुद्धा पीस अवार्डस समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बॉलीवुड सितारों को सम्मानित किया।
साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बॉलीवुड और उद्योग जगत में किए जा रहे विकास और डिवेलप्मेंट के कार्यों से अवगत कराया।
डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने प्रसिद्ध अभिनेता कबीर बेदी, अरूण बक्शी, सुनील पाल, पंकज झा, अनिल जॉर्ज, करमवीर चौधरी, गायक उदित नारायण तथा टीवी धारावाहिक में डॉ. अम्बेडकर की भूमिका निभा रहे अभिनेता अथर्व सहित बॉलीवुड की अनेक हस्तियों को इंटरनैशनल बुद्धा पीस अवार्ड से सम्मानित किया।
इसके अलावा कारगिल युद्ध में दुश्मनों को धूल चटाने वाले कारगिल योद्धा कमांडो मधुसूदन सुर्वे, मुंबई में कसाब जैसे आतंकवादी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी मंगेश नाइक और थाईलैंड में हुई इंटरनैशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड मेडल लाने वाली प्रिया सिंह मेघवाल को रियल हीरोज़ ऑफ इंडिया ख़िताब से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के आयोजक थे कैलाश मासूम जिन्होंने मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित रंग शारदा ऑडिटॉरीयम में यह भव्य कार्यक्रम रखा।
इस अवसर पर केंद्रीयमंत्री रामदास आठवले, अंधेरी वर्सोवा की विधायिका डॉ. भारती लवेकर और बुद्धिस्ट मोंक पंकज भंते विशेष रूप से उपस्थित थे।
Post a Comment