0


मुंबई: उर्जा फाऊंडेशन व आरोग्य भारती द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक समारोह के दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ. ॲड संतोष देवजी सावंत को "समाजरत्न पुरस्कार २०२३" दिया गया. 

  दादर स्थित हॅाटेल कोहीनूर पार्क में उर्जा फाऊंडेशन व आरोग्य भारती द्वारा संयुक्त रूप से एक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में आरोग्य भारती के संगठन सचिव व आयुष मंत्रालय के सलाहकर डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय के हाथों डॉ. ॲड संतोष सावंत को "समाजरत्न पुरस्कार २०२३" प्रदान किया गया. इस दौरान न्यायाधीश श्रीमती स्नेहा सचिन म्हात्रे, डॉ. संतोष पांडे, डॉ. सुनील खन्ना, डॉ. विजय जंगम स्वामी, डॉ. वैभव देवगिरिकर व डॉ. दीपक देशमुख आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. 

 रत्नागिरी जिले के खेड तालुका के प्रतिभाशील कवि जो सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक, कला, साहित्यिक, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर साहित्यिक विचारमंच व महाराष्ट्र साहित्यिक संस्था के सलाहकार डॉ. ॲड संतोष सावंत समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने पर इसके पहले भी कई पुरस्कार पा चुके हैं.

Post a Comment

 
Top