जूनागढ़ (भवनाथ): कोरोना के दौरान कई गरीब परिवार के बच्चों ने शाला में निःशुल्क पढ़ाई भी छोड़ दी है और परिवार के लिये छोटे छोटे बच्चें मजदूरी के काम कर रहे है। ऐसे बच्चों को पुनः अभ्यास के साथ जोड़ने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। अगर आपके आसपास में ऐसे कोई बच्चे है तो तुरंत गुजरात में जूनागढ़ के भवनाथ में भारती आश्रम का संपर्क करें। इन बच्चों को पढ़ना रहना भोजन इत्यादि निःशुल्क सुविधा दी जायेगी ऐसा गुजरात में भारती आश्रम के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद महाराज ने अपने संदेश में कहा है।
उन्होंने कहा कि भारती आश्रम बहुत जल्द विभिन्न विस्तृतिकरण की योजना आरंभ करेगी।
1. यात्रिकों की सुविधा के लिए जूनागढ के भवनाथ में 50 कमरे का भवन निर्माण किया जाएगा।
2. 12 वीं तक के बच्चों के लिए आर्ट्स और कॉमर्स स्कूल और हॉस्टल है उसका आधुनिकीकरण किया जाएगा।
3. भवनाथ और वांकिया में गौशाला सेवा को विस्तृत किया जाएगा।
4. भजन के लिए एक ऑडिटोरियम बनाया जायेगा। जिसमें गिरनार के यात्रिको को आश्रम में भूतकाल में आयोजित भजनों के वीडीओ कार्यक्रम दिनभर में विविध समय दिखाए जायेंगे।
5. यज्ञशाला का विस्तृतकरण होगा ताकि यात्रि कभी भी पवित्र गिरनार भूमि में यज्ञ कर सके।
विशेष जानकारी के लिए मो. नं. 9601299699 पर संपर्क करें ऐसा भारती आश्रम के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्य गादीपति महामंडलेश्वर हरिहरानंद महाराज ने कहा।
- वरिष्ठ पत्रकार जीतू सोमपुरा की रिपोर्ट
Post a Comment