मुंबई। बॉलीवुड के म्यूज़िक डायरेक्टर वैष्णव देवा जल्द ही अपने नये गीत के साथ धूम मचाने आ रहे हैं। गीत के बोल हैं - "कितनी अच्छी सुबहा हुई है"। इस कर्णप्रिय गीत को लिखा है - सुमन मधुर ने। संगीतकार और गायक वैष्णव देवा हैं।
मासूम फिल्म कंपनी के बैनर तले इस शानदार गीत को जल्द ही गाना डॉट कॉम, विंक, जियो सावन, एप्पल, यू ट्यूब म्यूजिक सहित सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जायेगा। इस गीत को राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सुना जा सकेगा।
गौरतलब हो कि वैष्णव देवा ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढकर एक गाना दिया है।
उन्होंने अल्ताफ राजा के साथ "जा बेवफा जा, हमें प्यार नहीं करना", "जबसे दूर लगे हो रहने", "आंख ही ना रोई है, दिल भी तेरे प्यार में रोया है" आदि सुपर हिट गीतों का संगीत दिया है जिसके यू ट्यूब पर मिलियंस व्यूअर्स हैं।
वैष्णव देवा ने बताया कि सुमन मधुर जी ने बहुत बेहतरीन गाना लिखा है, आशा है ये संगीतप्रेमियों को बहुत पसंद आयेगा।
Post a Comment