मुम्बई। व्यवसायी और उद्यमी, निर्माता अभिनेता अक्षय हरियानी ने मुम्बई के अंधेरी पश्चिम स्थित बर्न बार एंड किचन में अपना जन्मदिन मनाया। उसी अवसर पर उन्हें बधाई व शुभकामना देने मशहूर हस्तियां संगीत निर्देशक दिलीप सेन, अभिनेता अरुण बख्शी, पंकज बेरी, विश्वजीत सोनी, गायक राजू टांक, अभिनेत्री सरगम, दीपू शर्मा, अरमान ताहिल, सोनिया माहेश्वरी, ईशा पारेख, एसीपी संजय पाटिल, तन्मय सेनगुप्ता पहुंचे। साथ ही फिल्म्स टुडे के निदेशक राजेश श्रीवास्तव, आदित्य कुमार, पीआरओ पुनीत खरे और मंजीली हरियानी की भी उपस्थिति रही। अख फिल्म एंड प्रोडक्शन हाउस ने अपना पहला वीडियो एल्बम लॉन्च किया जिसका शीर्षक 'तेरे इश्क में' है। इस अलबम के संगीतकार पंकज भट्ट हैं और मुकेश गुप्ता द्वारा सह-निर्मित है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment