0
भायंदर में मेगा सर्जिकल कैंप में लाभांवित हो रहे लोग

भायंदर। पालघर सांसद डॉ राजेन्द्र गावित की संकल्पना से श्री गुरु दत्तात्रय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं अजंता ॲग्रो मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव्ह सोसायटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में मुंबई तथा उपनगरों में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र के रामदेव पार्क, सांई आंगन बिल्डिंग में स्थित श्री गुरु दत्तात्रय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मेगा सर्जिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 1 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलने वाले इस कैंप में बवासीर का ऑपरेशन, फिशर सर्जरी, फिस्टुला सर्जरी, हाइड्रोसील सर्जरी, हर्निया सर्जरी, अपेंडिक्स की शल्य चिकित्सा के साथ ही अन्य कई बीमारियों का उपचार बेहत कम दामों में किया जा रहा है।
कैंप के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ सचिन पाण्डेय ने बताया कि पालघर के सांसद डॉ राजेन्द्र गावित की संकल्पना है कि कोई भी गरीब व्यक्ति बीमार पड़ने पर पैसों के आभाव में इलाज से वंचित ना रहे। इस संकल्पना को मूर्त रूप देते हुए श्री गुरु दत्तात्रय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं अजंता ॲग्रो मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव्ह सोसायटी लिमिटेड के सहयोग से मुंबई और उपनगरों में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क सेवाएं दी जा रही हैं। डॉ पाण्डेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य फ्री मेडिकल कैंप के माध्यम से गरीब-जरूरतमंदों को रोग मुक्त बनाना है। वहीं महंगी चिकित्सा की सुविधाएं बहुत कम शुल्क में उपलब्ध कराकर लोगों को लाभांवित करना है। उन्होंने कहा कि इस काम में अजंता ॲग्रो मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव्ह सोसायटी लिमिटेड के अध्यक्ष अजित आर घोसाळकर, सुभाष चौधरी और परमेश्वर खंडेभराड का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
डॉ पाण्डेय ने बताया कि 1 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलने वाले इस कैंप में डॉ राजीव श्रीवास्तव, डॉ जगदीश भवानी, डॉ भक्ति तलेकर, डॉ संदीप प्रधान, डॉ पंकज यादव, डॉ धीरज पाल, डॉ सत्यप्रकाश पाल, डॉ वैभव शर्मा, अस्पताल परिवार के राहुल राठौड़, अमृता राठौड़, पिंकी विश्वकर्मा, आरती पाटिल, नित्या यादव, निशा महादेवी व स्टाफ के अन्य सदस्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Post a Comment

 
Top