0
नालासोपारा। युवा शक्ति पासी सहयोग ऑल इंडिया द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष महापुरुषों का सम्मान एवं पासी परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रविवार, 2 अप्रैल 2023 को नालासोपारा पूर्व के तुलिंज रोड स्थित रामदेव झेरॉक्स, राधाकृष्ण होटल स्थित जैन हॉल में किया जायेगा। यह कार्यक्रम अपराह्न 1.00 बजे से देर सायं 8.00 तक होगा।
 इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आर.के. चौधरी और विशेष अतिथि नालासोपारा के युवा विधायक क्षितिज ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथियों में प्रेमनाथ पासी (इंजीनियर), सुधीर पासी, अमरजीत पासी, राम प्रसाद पासी, सज्जन पासी, रामधनी सरोज, डॉ. पी.बी. पासी, डॉ. सी.आर. सरोज और राजेश प्रमुख हैं।
युवा शक्ति पासी सहयोग ऑल इंडिया द्वारा आयोजित महापुरुषों का सम्मान एवं पासी परिवार मिलन समारोह का आयोजन को पूर्ण सफल बनाने के लिए पासी जनजागृति संस्था की ओर से समर्थन और सहयोग दोनों किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. भीम राव आंबेडकर की 132 वीं जयंती भी समारोह में धूमधाम से मनाई जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवाशक्ति पासी स.स.ऑल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील सरोज एवं कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सरोज और सह संचालक रामशंकर सरोज (पासी जनजागृति संस्था, महासचिव) द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में पासी समाज के प्रतिष्ठित व सम्मानित लोगों के साथ बड़ी संख्या में युवा राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राष्ट्रीय सदस्य और राष्ट्रीय सलाहकार प्रमुख रूप से उपस्थित होंगे।

Post a Comment

 
Top