मुंबई। सोमवार 10 अप्रैल को संपन्न हुए बोरीवली बार एसोसिएशन (BABA) के चुनाव में एड. राजेश मोरे अध्यक्ष निर्वाचित घोषित हुए हैं।
सुबह 8 बजे से सायं 5:30 तक चले मतदान प्रक्रिया मे सभी अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें फिर एक बार एडवोकेट राजेश मोरे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं।
बता दें कि आठवीं बार मोरे बार एशोसिएशन के अध्यक्ष के रूप मे निर्वाचित हुए हैं। इनके साथ ही सचिव के पद पर सुरेंद्र अर्जुन लांडगे और उपसचिव विपिन दुबे, उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव निर्वाचित हुए हैं। पाँच सदस्यों की कमिटी मेंबर के लिए 13 उम्मीद्वार मैदान में रह अपनी किस्मत आजमाये।
अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, कमिटी मेंबर व पदाधिकारी चुने जाने पर समस्त सदस्यगणों द्वारा स्वागत अभिनंदन व बधाइयां देकर शुभकामनाएं दी गयी है।
एडवोकेट मनोज पाल ने बताया कि यह चुनाव बोरिवली कोर्ट में एक पर्व की तरह मनाया जाता है। जिसमें सभी विजयी अधिवक्ता को हम दिल से शुभकामना देते हैं।
अध्यक्ष एडवोकेट राजेश मोरे ने इस जीत का श्रेय अपने सहयोगियों, अपने सीनियर्स और अपने दोस्तों को दिया है।
एडवोकेट जितेंद्र शर्मा द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल में अधिवक्ताओं के हितार्थ बेहतरीन कार्य की कामना की गई है।
इस अवसर पर बधाई देने के लिए एडवोकेट अखिलेश सिंह, एड. लक्ष्मण रेड्डी, एड. सी के पांडेय, एड. आर डी मिश्रा, एड. अजय चौबे, एड. मनोज पाल, एड.जितेंद्र शर्मा, एड. गीतादेवी दिलीप पाल, एड. नामदेव डोंगरे सहित तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।
Post a Comment