मुंबई। प्रख्यात समाजसेवी द्वारिकामाई चैरिटी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे के 37वें जन्मदिन को 'सेवा दिवस के रूप' में उनके समर्थकों द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाने का फैसला किया है। मुंबई मालाड़ के दिंडोशी विधानसभा में यह कार्यक्रम 12 अगस्त शनिवार श्याम बापू हॉल, ओबेराय मॉल के सामने, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे में सभी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जाऐगा।
इस वर्ष अपने जीवन के 37 वें वर्षगांठ के अवसर पर गौरीशंकर चौबे द्वारा दिंडोशी विधानसभा में जरूरतमंदो को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाऐगी, जिसमें महिला स्वावलंबन के लिए 37 सिलाई मशीन, गरीबो के अन्नदान में 37 राशनकिट 37 गरीब बच्चों की स्कूल की फीस तथा दिव्यांगो के लिए 37 व्हील चेयर व 37 कान की मशीन वितरित किया जायेगा। जिसकी प्रक्रिया द्वारिकामाई चैरिटी के पदाधिकारियों द्वारा कूपन के माध्यम से सत्यापन करके वितरित किया जाऐगा जिसमें जो जरूरतमंद हैं उन लोगो को आर्थिक रूप से सहयोग मिल सकेगा इसके लिए संस्था का फार्म भरना होगा तथा कूपन प्राप्त होने पर सहायता के भागीदार बन सकेंगे।
Post a Comment