0
मुम्बई। दिनांक 16 जुलाई को जोगेश्वरी स्थित एम एन बी होम फॉर द ब्लाइंड स्कूल में मनाया गया 68 वां स्थापना दिवस मनाया गया। उसी अवसर पर सत्यनारायण की कथा के साथ दृष्टिबाधितों (दिव्यांगजनों) के द्वारा सुंदर भजन का आयोजन हुआ। संस्था के महासचिव डॉक्टर विमल कुमार डेंगला ने सभी दृष्टिबाधितों को शुभकामनाएं दी। स्थापना दिवस के सुअवसर पर संस्थान के सी.ई.एस रमाकांत साटम, संस्था के सीईओ मयंक शेखर, शमीम अहमद, प्रकाश गुरदे, हनुमान सोलंकी, बलिराम निंबरकर आदि कर्मचारी सहित सभी दृष्टिबाधित व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

 
Top