0
मुंबई। फिल्म निमार्ताओं की संस्था इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में वेबसीरीज के लिए पुरस्कार शामिल करने का अत्यंत आवश्यक साहसिक निर्णय लेने के लिए धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया है। 
अनुराग ठाकुर को लिखे पत्र में अभय सिन्हा ने कहा है कि महोदय, हम आपके बहुत आभारी हैं। हम वास्तव में इस निर्णय की सराहना करते हैं क्योंकि आज की तारीख और समय में वेबसीरीज दुनियाभर में लाखों लोगों से जुड़ने और मनोरंजन प्रदान करने का नया माध्यम बन गया है। आपका निर्णय वास्तव में सराहनीय है और हम आपके कार्यकाल के दौरान आपके द्वारा लाए जाने वाले ऐसे नवीन सुधारों की आशा करते हैं तथा मनोरंजन उद्योग से जुड़े ऐसे सभी मामलों में आपको अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग व्यक्त करते हैं।

Post a Comment

 
Top