0
देहरादून। संपूर्ण विद्यालय देशभक्ति  के रंग में रंगा हुआ था। छात्राओं द्वारा राष्ट्रध्वज हाथ में लेकर मार्च पास्ट का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। मार्च पास्ट के तुरंत बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना कपूर, डायरेक्टर श्रीमती ममता सिंह एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी चंदन राय द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया था। राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत छात्राओं और शिक्षकों ने देशभक्ति के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा देश भक्ति के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गये।
 विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती ममता सिंह ने शिक्षकों एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रभक्ति एवं देश की एकता और अखंडता के लिए भरपूर प्रयास करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के समापन समारोह के पश्चात विद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मिठाई वितरित किया गया।

Post a Comment

 
Top