मुंबई। पिछले दिनों वर्ली एन.एस.सी.आई डोम में ब्राइट आउटडोर मीडिया अवार्ड 2023 (सीजन 5) एवं ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के चेयरमैन योगेश लखानी का प्री बर्थडे पार्टी का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। अवार्ड शो में आकर्षण का केंद्र टीवी, फिल्म पॉलिटिक्स से जुड़े लोग रहे। इस कार्यक्रम में बिजनेसमैन निकेश जैन माधानी ब्राइट आउटडोर मीडिया के चेयरमैन डॉ योगेश लखानी के हाथों सम्मानित हुए। निकेश को ब्राइट अवार्ड 2023 की ट्रॉफी प्रदान की गई। बता दें कि निकेश जैन माधानी मुंबई के बिज़नेसमैन हैं साथ ही वह फाइनेंसर, फाइनेंस एडवाइजर एवं प्रोड्यूसर हैं।
पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री हेमा मालिनी, शिल्पा शेट्टी, अमृता फडणवीस, गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा सहित हीरो उत्कर्ष शर्मा, हीरोइन सिमरत कौर, विलेन मनीष वाधवा, अभिनेता गौरव चोपड़ा, अभिनेता सुमन शेखर, मनीष पॉल, कोरियोग्राफर श्यामक डावर, गणेश आचार्य, राजपाल यादव जैसे कई दिग्गज कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे और इन्हीं सेलिब्रिटी कलाकारों ने अपने हाथों से उभरते हुए कलाकारों, समाजसेवकों, व्यवसायियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
Post a Comment