मुम्बई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कृष्णा चौहान ने हाल ही में केबीसी के सेट पर जाकर भगवत गीता भेंट किया। कृष्णा चौहान पिछले छह वर्षों से विशिष्ट लोगों को भगवत गीता भेंट करते आ रहे हैं।
कृष्णा चौहान सांसद डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे, ओशिवारा एसीपी सूर्यकांत जी बांगर, डीएन नगर पुलिस निरीक्षक निवृत्ति बोरहाड़े, के के गोस्वामी, बी. एन. तिवारी, ब्राइट आउटडोर के डॉ योगेश लखानी, अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन दीपक सावंत, सुंदरी ठाकुर, रंजन कुमार सिंह, पवन तोड़ी, डॉ निशांत सिंह, डॉ रूपांशी सिंह, गणेश पचारणे, पी के गुप्ता, दीप्ति तिवारी, आर राजपाल और आर्यन को भगवतगीता भेंट कर चुके हैं।
पिछले कुछ वर्षो से अवार्ड करते आ रहे कृष्णा चौहान
2 अक्टूबर 2023 को केसीएफ फाउंडेशन द्वारा महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023 का आयोजन मेयर हाल अंधेरी पश्चिम में करने जा रहे हैं।
बता दें कि कृष्णा चौहान अपनी अगली हॉरर थ्रिलर फिल्म 'आत्मा डॉट कॉम' की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।
उल्लेखनीय है कि कृष्णा चौहान न सिर्फ एक बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड फंक्शन करने के मामले में आगे रहते हैं। एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होते ही वह अपने अगले पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं।
उनके द्वारा आयोजित महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023 गांधी जी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता व तकनीशियन, पुलिस अधिकारी, राजनेताओं, समाजसेवकों सहित कई दिग्गज लोगों को आमंत्रित किया है।
- संतोष साहू
Post a Comment