0
मुम्बई। कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा अंधेरी पश्चिम के मेयर हॉल, कैंटीन में 11 नवम्बर 2023 को दीपावली मिलन कार्यक्रम रखा गया, जिसमें कई मीडियाकर्मी और कृष्णा चौहान के शुभचिंतक हाजिर हुए। कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक कृष्णा चौहान ने उपस्थित सभी लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। लंच के साथ दीवाली का उत्सव मनाया गया और सब अतिथियों को दिवाली का विशेष उपहार दिया। सभी ने कृष्णा चौहान को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। 
 सिंगर डॉ. अंजली, सिंगर मंगेश, ग्राफिक डिज़ाइनर आर राजपाल, लेखक पी के गुप्ता, पप्पू कुमार और मीडिया से डॉ. केवल कुमार, गाज़ी मोइन, दिलीप पटेल, और प्रेस फोटोग्राफर दिनेश परेशा सहित कई लोगों को कृष्णा चौहान ने स्पेशल दीवाली गिफ्ट दिया।
 बता दें कि कृष्णा चौहान द्वारा आगामी माह 2 दिसम्बर को बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड का 5वां सीज़न करने जा रहे हैं जिसकी तैयारी जोरो से चल रही है।

Post a Comment

 
Top