मुंबई। लेवरेज एडु विदेश में पढ़ने के लिये सहयोग देने वाली प्रमुख कंपनी है। इस कंपनी ने आज भारत के प्रतिष्ठित के-12 संस्थान रायन ग्रुप स्कूल्स के साथ भागीदारी में अपना 7वां सिटी रोड शो पूरा होने की घोषणा की है। मुंबई सहित चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, और बेंगलुरु में विदेशों में अंडरग्रेजुएट पढ़ाई करने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित स्टडी एब्रॉड फेयर एवं रोड शो में यूनिवर्सिटीज ने 150000 डॉलर की स्कॉलरशिप्स दीं।
यह 2023 का सबसे बड़ा स्टडी एब्रॉड इवेंट था,जिसमें यूके, यूएस, दुबई, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की 120 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज ने भाग लिया। इस 7 शहरों में आयोजित किये जाने वाले रोड शो में कुल मिलाकर 7000 से ज्यादा स्टूडेंट्स और पैरेंट्स ने भाग लिया।
फ्लैगशिप ब्राण्ड्स लेवरेज एडु,फ्लाय फाइनेंस और फ्लाय होम्स को चलाने वाली कम्पनी लेवरेजडॉटबिज के संस्थापक एवं सीईओ अक्षय चतुर्वेदी ने कहा, ‘’मैं रायन से पिछले साल मिला, और लगातार बदल रही इस नई दुनिया में विद्यार्थियों को बढ़ावा देने के लिये उनके आइडिया तथा प्रतिबद्धता देखकर मैं तुरंत प्रभावित हो गया। वह इस पर सिर्फ बात ही नहीं करते, बल्कि उनके ग्रुप के स्कूल जिस गुणवत्ता की शिक्षा देते हैं, उसमें भी यह प्रभाव दिखता है। निजी तौर पर मैं इस भागीदारी से बेहद उत्साहित हूँ। इन आयोजनों को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिली है और इस में भाग लेने वाली यूनिवर्सिटीज बहुत प्रभावित हुई हैं। इस तरह से यह सभी के लिये फायदेमंद रहा!’’
रायन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के सीईओ रायन पिंटो ने बताया, ‘’स्टडी एब्रॉड फेयर और रोड शो कोई आम इवेंट्स नहीं थे; यह विद्यार्थियों के लिये अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में बढ़ने का जरिया हैं। यह कोई आम अवसर नहीं है; यह दुनिया के प्रतिस्पर्द्धी भविष्य को आकार देने के लिये उन्हें प्रेरित करने और मार्गदर्शन देने का एक शानदार अवसर है। मैं अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा को सभी की पहुँच में लाने के अक्षय के मिशन का पूरे दिल से समर्थन करता हूँ और मुझे उनके विचार पर सचमुच विश्वास है।मेरी कामना है कि यह अनोखा इवेंट और साझेदारी भारत के स्कूली विद्यार्थियों की आकांक्षाओं को प्रेरित करेंगे। मैं उनसे वैश्विक शिक्षा को अपनाने का आग्रह करता हूँ। ऐसी शिक्षा, जो हमारे पारंपरिक चयन से बढ़कर हो।‘’
Post a Comment